अलीगढ़, जनवरी 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गांधीपार्क क्षेत्र के एक कपड़ा व्यापारी से बैंक ऋण का सेटेलमेंट कराने के नाम पर 15 लाख रुपये हड़पने वाले मुरादाबाद के आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भे दिया है। मामले में आठ नौरंगाबाद स्थित कृष्णा कलेक्शन निवासी महेश कुमार ने आठ मई 2025 को मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि साल 2023 में उनके पास सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का 63 लाख रुपये ऋण का नोटिस आया था। इसी दौरान मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आवास विकास-2 निवासी संजय सिंह दुकान पर आया। उसने कहा कि बैंक ऋण का सेटलमेंट कराता है। झांसे में लेकर उसने कई बार में 15 लाख रुपये ले लिए। बाद में बैंक जाने पर पता चला कि संजय नाम का कोई कर्मचारी नहीं है। रुपये मांगने पर आरोपी गालीगलौज व...