अलीगढ़, नवम्बर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के प्रमुख सेन्टर प्वाइंट व्यापार मंडल की नई टीम के लिए बुधवार को सर्वसम्मति से नाम तय कर दिए गए। जिसमें तीनों प्रमुख पद अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष के लिए नाम प्रस्तावित किए गए। अब एक से सात दिसंबर तक नामांकन होंगे। अगर कोई नामांकन नहीं होता है तो प्रस्तावित नाम ही नए पदाधिकारी घोषित किए जाएंगे। सेंटर पांइट बाजार के व्यापारियों की बैठक बुधवार को शमन महेश्वरी के आवास पर सम्पन्न हुई। सभी सदस्यों ने आपसी सौहार्द, एकता और व्यापारी हितों को सर्वोपरि रखते हुए आगामी सेंटर पांइट व्यापार मंडल के चुनाव को सर्वसम्मति से सम्पन्न करने का प्रस्ताव रखा। बैठक में यह सर्वसम्मति बनी कि व्यापारी वर्ग के बीच अनावश्यक चुनावी प्रक्रिया से उत्पन्न मतभेदों से बचते हुए, एक संयुक्त और सर्वमान्य टीम का गठन किया...