नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। उन्नाव दुष्कर्म मामले में जंतर-मंतर पर रविवार को तब मामला गरमा गया, जब वहां दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन के बीच कुछ सेंगर समर्थक भी प्रदर्शन करने पहुंच गए। दोनों ओर से धक्कामुक्की भी हुई। पुलिस ने किसी तरह प्रदर्शनकारियों को हटाया। इस दौरान पीड़िता की मां बेहोश हो गई, जिन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता, उनकी मां और विभिन्न संगठनों ने रविवार को जंतर मंतर पर प्रदर्शन की घोषणा की थी। रविवार को प्रदर्शनकारी सेंगर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जंतर-मंतर की ओर बढ़े। वे दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे थे। जंतर-मंतर पर पहुंचकर इन लोगों ने धरना शुरू ही किया था कि कुलदीप सेंगर के कुछ समर्थक भी वहां आ गए। सेंगर समर्थकों की प्रदर्शनकारिय...