लातेहार, सितम्बर 17 -- बेतला प्रतिनिधि । विश्वकर्मा समाज कुटमू ने सृष्टि के प्रथम शिल्पी और वास्तुकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसकी जानकारी देते पूजा समिति के अध्यक्ष दयानंद मिस्त्री ने बताया कि पूजा स्थल की अच्छी तरह से साफ-सफाई कर ली गई है। पंडाल को समाज के युवाओं ने काफी आकर्षक ढंग से सजाया है। जहां आज बाबा विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर बड़ी श्रद्धा और उल्लास से भक्तों द्वारा उनकी विधिवत पूजा-अर्चना की जाएगी। साथ ही शाम में संध्या वंदन और आरती के बाद पंडाल के पास पलामू प्रमंडल के प्रसिद्ध व्यास बचन राम और उनकी कलाकार टीम द्वारा भक्ति जागरण होगा। वहीं गुरुवार को पूजन-हवन और महा प्रसाद वितरण के बाद परंपरागत तरीके से स्थानीय जलाशय में जुलूस-विसर्जन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...