जौनपुर, अक्टूबर 5 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर का ऐतिहासिक भरत मिलाप शनिवार को सुबह नगर के पुराना चौक पर संपन्न हुआ। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का सूर्य रथ शुक्रवार की देर रात संगत जी मंदिर से निकल कर नगर भ्रमण करते हुए शनिवार प्रातः साढ़े आठ बजे भरत मिलाप स्थल पुराना चौक पहुंचा‌। वहां राम, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्नन का मिलन देख श्रद्धालु दर्शक भाउक हो उठे। जय श्री राम का उद्घोष करते लोगों ने चारों भाइयों पर पुष्प वर्षा की। इस मौके पर आतिशबाजी भी हुई। दशहरा के दूसरे दिन नगर के सुप्रसिद्ध भरत मिलाप में बारिश बाधा बनी रही। असमंजस के बीच देर रात लगभग दो बजे सूर्य रूपी पुष्पक विमान (रथ) नगर के श्री संगत जी मंदिर से रवाना हुआ। घासमंडी चौक होते हुए विमान डाकखाना तिराहा पहुंचा। यहां से रामरथ के पीछे पीछे प्रयागराज से आई मनोरम झांकी, दुर्गा प...