औरंगाबाद, जनवरी 11 -- औरंगाबाद जिले के देव में पर्यटन विभाग, बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सूर्य महोत्सव का आयोजन प्रस्तावित है। आगामी 21 जनवरी से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन शुरू हो जाएगा। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमृतेश आर्यन ने बताया कि सूर्य महोत्सव को लेकर जिला स्तरीय क्विज, पेंटिंग, मेहंदी, रंगोली, निबंध, स्लो साइकिल रेस, कबड्डी, खो-खो एवं फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। डीपीओ ने बताया कि जिला स्तरीय क्विज स्क्रीनिंग का आयोजन औरंगाबाद कलेक्ट्रेट स्थित योजना भवन में 21 जनवरी को 11 बजे से किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में किसी भी विद्यालय तथा महाविद्यालय से एक टीम ही भाग लेगी। एक टीम में अधिकतम दो प्रतिभागी होंगे। इस लिखित परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर फाइनल क्विज को लेकर प्रतिभागियों का चयन किया जाए...