चतरा, दिसम्बर 29 -- चतरा प्रतिनिधि युवा समाजसेवी सह भावी नगर अध्यक्ष प्रत्याशी डॉ. सुजीत कुमार के नेतृत्व में हरलाल तालाब स्थित सूर्य मंदिर परिसर में कीर्तन-भजन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धा भाव के साथ भाग लिया और भगवान सूर्य की आराधना की। भजन-कीर्तन से मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल में सराबोर रहा। इस अवसर पर डॉ. सुजीत कुमार द्वारा श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। साथ ही सामाजिक सरोकार निभाते हुए जरूरतमंद एवं गरीब लोगों के बीच कंबल का वितरण भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...