अशोक नगर, दिसम्बर 21 -- मध्य प्रदेश में योग करते समय अचानक हार्ट अटैक से एक बिजनेसमैन की मौत हो गई। वह सूर्य नमस्कार कर रहे थे। इसी दौरान अचानक जमीन पर गिर पड़े और अचेत हो गए। उनके साथ योग कर रहे लोगों ने सीपीआर देने की भी कोशिश की, लेकिन शरीर में कोई हरकत नहीं दिखी। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मध्य प्रदेश के अशोकनगर के तुलसी सरोवर पार्क में योग करते समय सराफा कारोबारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सूर्य नमस्कार करते हुए नरेंद्र सोनी अचानक जमीन पर गिर पड़े और अचेत हो गए। नरेंद्र सोनी रोज की तरह सुबह पार्क में योग करने पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वे सूर्य नमस्कार कर रहे थे, तभी अचानक लड़खड़ाकर गिर पड़े। उनके साथ योग कर रहे लोगों ने पहले उन्हें आवाज दी,फिर हिलाकर जगाने का प्रयास किया। कुछ लोग...