नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- ज्योतिष गणना के मुताबिक साल 2025 का खास महत्व है। यह साल सूर्य देव का रहने वाला है। अंक ज्योतिष के लिहाज से देखें तो 2026 का टोटल 10 (2+0+2+6= 10) होता है और ज्योतिष अंक में 10 नंबर का मूलांक 1 निकलता है। मूलांक 1 को सूर्य का अंक माना जाता है। ऐसे में मान्यता है कि नया साल में ग्रहों के राजा सूर्य का प्रभाव अधिक रहने वाला है। यही नहीं, सूर्य का प्रभाव घर में सकारात्मक ऊर्जा फैलाता है और जीवन में समृद्धि लाता है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि पूरे साल सूर्य की कृपा बनी रहे, तो नए साल के में सूर्य से जुड़ी कुछ वस्तुएं घर लाना और उनके लिए नियमित उपाय करना बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। सूर्य देव की मूर्ति या तस्वीरनए साल यानी 2026 के पहले दिन आप सूर्य देव की मूर्ति या तस्वीर घर में लाकर स्थापित कर सकते हैं। इनकी स्थाप...