उन्नाव, मई 28 -- उन्नाव, संवाददाता। तेज हवाओं और बूंदाबांदी के असर से तपिश भरी गर्मी से जरूर राहत मिली है। मौसमी बदलाव से 25 मई से नौ दिनों के लिए शुरू हो गए नौतपा के दूसरे दिन पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में कहीं भी लू की परिस्थितियां नहीं रहीं। हालांकि पूर्वा हवाओं में प्रयाप्त मात्रा में नमी की वजह से उमस भरी चिपचिपी गर्मी बरकरार है। मौसम विभाग का कहना है कि इस बार 25 मई से 2 जून के बीच लगने वाले नौतपा के दौरान तपिश और गर्मी मध्यम दर्जे वाली रहने के संकेत हैं। नौतपा के दूसरे ही दिन मंगलवार को सूर्य की तपिश झेलनी मुश्किल हो गई है। सुबह से ही भीषण गर्मी से लोग परेशान दिखे। सुबह 10 बजे तक घर से निकलना मुश्किल हो गया। दोपहर होते-होते सूर्य की तपिश और बढ़ती गई। दूसरी ओर नौतपा के चलते चांद की शीतलता कम होने के कारण रात में भी राहत नहीं र...