अलीगढ़, जनवरी 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रामीण इलाकों में अब बिजली संकट से राहत मिलने की उम्मीद है। केंद्र सरकार की पीएम कुसुम योजना के दूसरे चरण के तहत सौर ऊर्जा आधारित बिजली व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। इसके अंतर्गत खैर में तीन, सारसौल व इगलास क्षेत्र में एक-एक सोलर प्लांट स्थापित किए जाएंगे, जिससे गांवों को सीधे सूर्य की ऊर्जा से बिजली उपलब्ध कराई जा सकेगी। सोलर प्लांटों की क्षमता चार से सात मेगावाट तक होगी। विभागीय स्तर पर देहात क्षेत्रों में उपयुक्त स्थानों को चिह्नित कर लिया गया है, जहां प्लांट लगाने की प्रक्रिया जल्द शुरू होने की संभावना है। योजना के अनुसार सोलर प्लांट स्थानीय बिजलीघरों से जुड़े रहेंगे, जिससे उत्पादित बिजली ग्रिड के माध्यम से ग्रामीण उपभोक्ताओं तक पहुंचेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से बिजली कटौती ...