नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- सूर्य ने 16 नवंबर 2025 को वृश्चिक राशि में प्रवेश कर लिया है। ज्योतिष में सूर्य को आत्मविश्वास, ऊर्जा, नेतृत्व क्षमता, साहस, सरकारी लाभ, मान-सम्मान और पहचान का कारक ग्रह माना जाता है। सूर्य हर माह में राशि परिवर्तन करते हैं। एक माह तक अब सूर्य वृश्चिक राशि में ही रहेंगे। सूर्य के वृश्चिक राशि में रहने से कुछ राशि वालों का भाग्योदय होना तय है। इन राशि वालों को 1 माह तक किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। आइए जानते हैं, सूर्य के वृश्चिक राशि में प्रवेश करने से किन राशियों को होगा लाभ- कर्क राशि: कर्क राशि वालों के लिए यह पूरा माह बहुत सकारात्मक रहने वाला है। काम में आपकी पकड़ बढ़ेगी और कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। रुके हुए काम तेजी से आगे बढ़ेंगे। प्रेम संबंधों में मिठास आएगी और परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा। नौकरी बदलने की...