छपरा, जनवरी 25 -- अचला सप्तमी पर भास्कर सेवा संघ ने की सूर्योपासना छपरा, हमारे प्रतिनिधि। सूर्योपासना करने से रोग, शोक और दरिद्रता से मुक्ति मिलती है। सूर्य देव को आरोग्य और ऊर्जा का स्रोत माना गया है। अचला सप्तमी का व्रत विशेष रूप से नेत्र रोग, चर्म रोग व दीर्घायु के लिए फलदायी माना जाता है। उक्त बातें शहर के बटुकेश्वर नाथ मंदिर परिसर में आयोजित सूर्य सप्तामी व अचला सप्तमी के पावन अवसर पर पं धु्व कुमार मिश्र मुन्ना बाबा ने कही। उन्होंने कहा कि भास्कर सेवा संघ मंडल के तत्वावधान में भगवान सूर्य नारायण की विधिवत पूजा-अर्चना की गयी। फिर ध्वजारोहण व प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह पूजन समाज के सभी लोगों के आरोग्य, सुख-समृद्धि और मंगलकामना के उद्देश्य से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सूर्य देव को अर्घ्य ...