गिरडीह, अक्टूबर 27 -- बेंगाबाद। सूर्य उपासना का महापर्व छठ व्रत को लेकर क्षेत्र में शांति व भक्ति का माहौल बना हुआ है। वहीं लोक आस्था के इस महापर्व के आयोजन से पूरा प्रखंड भक्ति भाव में डूबा हुआ है। सोमवार को अस्ताचलगामी भगवान सूर्य का पहला अर्घ्य अर्पित करने को लेकर तालाब घाटों से लेकर गांव के गली मोहल्ले को साफ सफाई कर स्वच्छ बना दिया गया है। छठ घाट से लेकर गांव एवं छठ घाट जाने वाले रास्ते को आकर्षक ढंग से सजाने के साथ साथ लाईट का व्यापक इंतजाम किया गया है। लाईट की जगमगाहट से रंग बिरंगी रोशनी बिखर रही है। जबकि हर तरफ बज रहे छठ मैया के भक्ति गीत से माहौल भक्तिमय हो गया है। सूर्य उपासना का यह छठ व्रत लोक आस्था से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि छठ व्रत एवं सूर्य उपासना से मनुष्य के जीवन में कई कष्टों का निवारण होता है। व्रत रखने वाले व्रति...