लोहरदगा, सितम्बर 12 -- कैरो, प्रतिनिधि।लोहरदगा कैरो प्रखंड में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र महतो की अगुवाई में प्रदर्शन करते हुए विगत दिनों कथित फर्जी एनकाउंटर में मारे गए आदिवासी नेता सूर्या हांसदा की हत्या की सीबीआई जांच कराने, नगड़ी में रैयतों के जमीन मुक्त करने की मांग की। भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अजातशत्रु सिंह और अन्य कार्यकर्ताओं ने स्लोगन और कई नारे लगाकर राज्य के हेमंत सरकार के नीतियों के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन कर किया। इस संबंध में राजयपाल के नाम सीओ को ज्ञापन सौंपा गया। अजातशत्रु सिंह ने कहा कि आदिवासी नेता सूर्या हांसदा की फर्जी एनकाउंटर में हत्या का हिसाब राज्य के हेमंत सरकार को अवश्य देनी होगी। मौके पर विवेक प्रजापति, राजेंद्र महतो, कैलाश महतो, सुरज मोहन साहु, श्रवण मुंडा, बजरंग उरांव, विशेश्वर प्रस...