गिरडीह, अगस्त 26 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि सूर्या हांसदा कोई अपराधी नहीं था। एक साजिश के तहत एनकॉटर कर उसकी हत्या कराई गई है। सूर्या हांसदा के परिजनों से मिलने रांची से गोड्डा जाने के क्रम में सोमवार को पूर्व सीएम ने बेंगाबाद कर्णपुरा के होटल में मीडिया कर्मियों से उक्त बातें साझा की। उन्होंने कहा कि सूर्या हांसदा की हत्या कराकर उसकी अवाज दबाई गई है। वे आदिवासियों के हित में आवाज उठाता था। क्षेत्र में उसकी लोकप्रियता बढ़ रही थी। कोर्ट से उसे चौदह मामले में बरी कर दिया गया था। वे अपराधी नहीं थे। उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर एक सोची समझी साजिश के तहत उसकी हत्या कराई गई। आदिवासियों के हित का आंदोलन रुकने वाला नहीं है। कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण अनाधिकृत रूप से माइंस चल रहा है। रांची रिम्स ...