रांची, अगस्त 29 -- रांची। आदिवासी नेता सूर्या हांसदा के कथित एनकाउंटर मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर और अधिवक्ता आदिदेव वर्मा ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने एनएचआरसी को सूर्या हांसदा के फर्जी एनकाउंटर से संबंधित सभी जानकारी देते हुए इस मामले की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच कराने का आग्रह किया। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों और अन्य व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की। इस दौरान सूर्या हांसदा के परिवार के लिए भी कई महत्वपूर्ण मांगें रखी गईं। इनमें उनके परिजनों को सुरक्षा प्रदान करना, उन्हें सम्मानजनक मुआवजा देना और उन पर दर्ज फर्जी मुकदमे वापस लेना शामिल है। इसके अलावा, सूर्या द्वारा चलाए जा रहे विद्यालय के बच्च...