देवघर, अगस्त 27 -- देवघर। गोड्डा जिले में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए सूर्या हांसदा उर्फ सूर्य नारायण हांसदा का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। परिजनों की ओर से एनकाउंटर पर उठाए जा रहे सवालों के बाद अब पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। इस क्रम में सोमवार को गोड्डा जिलांतर्गत महगामा थाना की दो सदस्यीय विशेष पुलिस जांच टीम मोहनपुर थाना पहुंची। जांच टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से पूरे घटनाक्रम की पड़ताल शुरू की। पुलिस टीम सबसे पहले उस स्थान पर पहुंची जहां से सूर्या हांसदा को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी वाला स्थान मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवाडीह गांव है। टीम ने गांव पहुंचकर गिरफ्तारी स्थल का निरीक्षण किया, फिर आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की। टीम ने स्थानीय लोगों से सूर्या की गिरफ्तारी की परिस्थितियों, समय और पुलिस की कार्रवा...