रांची, अगस्त 22 -- सूर्या हांसदा एनकाउंटर केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। एनकाउंटर में मारे जाने के बाद डीजीपी ने जांच के लिए एक बड़े अधिकारी को जिम्मेदारी दी है। भाजपा, झाविमो और जेकेएलएम से चार बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके सूर्य नारायण हांसदा (सूर्या हांसदा) की पुलिस मुठभेड़ में मौत मामले को सीआईडी ने गुरुवार को टेकओवर कर लिया। गोड्डा पुलिस ने बोआरीजोर थाने में दर्ज मुठभेड़ के केस के आधार पर सीआईडी ने नया मामला दर्ज किया है। डीजीपी अनुराग गुप्ता के आदेश पर केस का अनुसंधान दुमका रेंज के सीआईडी डीएसपी रवींद्र कुमार सिंह को दी गई है। केस का सुपरविजन सीआईडी डीआईजी चंदन कुमार झा करेंगे। सूर्या हांसदा के साथ हुए कथित एनकाउंटर की पूरी रिपोर्ट 12 अगस्त को पुलिस मुख्यालय को भेज दी गई थी। रिपोर्ट में सीआईडी से जांच की अनुशंसा की गई है। वहीं गोड्ड...