नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- एशिया कप के लिए मंच सज चुका है। मंगलवार को अफगानिस्तान बनाम हांगकांग से टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। उसके अगले दिन भारत और यूएई की टक्कर है। पिछली बार की चैंपियन भारतीय टीम युवाओं से सजी हुई है और खिताब की रक्षा करने के लिए पूरा जोर लगाएगी। कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए ये टूर्नामेंट अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। बतौर कप्तान तो उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है लेकिन खुद की कप्तानी में बतौर बैटर उनका प्रदर्शन उनकी ख्याति के अनुरूप नहीं है। ऊपर से टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की टी20 में बतौर उपकप्तान वापसी से सूर्या पर दबाव और बढ़ेगा। पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर भी उनके बल्ले से रन नहीं बनने पर चिंता जताई है।सूर्यकुमार यादव बनाम सूर्यकुमार यादव मामला बहुत हद तक सूर्यकुमार यादव बनाम सूर्यकुमार यादव का है। कप्तान सूर्या बनाम बैट...