चानन (लखीसराय), सितम्बर 17 -- बिहार की सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट की राजनीति इन दिनों काफी चर्चा में है। यह सीट एनडीए और महागठबंधन दोनों खेमों के लिए प्रतिष्ठा की बन गई है। एक बार निर्दलीय एवं 4 बार राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से विधायक रहे प्रहलाद यादव के 2025 के चुनाव में एनडीए का हिस्सा होने से यह हॉट सीट बन गई है। अब एनडीए में इस सीट पर घमासान मचा हुआ है। गठबंधन की दोनों प्रमुख पार्टियों जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच सूर्यगढ़ा को लेकर किचकिच चल रही है। जेडीयू के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पिछले दिनों सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट जदयू के खाते में रहने की बात कहकर राजनीतिक पारा बढ़ा दिया। उन्होंने प्रहलाद यादव की ओर इशारा करते हुए कहा था कि 'लखीसराय के आतंक' को टिकट नहीं मिलेगा। चर्चा है कि बिहार एन...