लखीसराय, सितम्बर 10 -- सूर्यगढ़ा। स्थानीय जनता कॉलेज के पूर्व प्राचार्य और साहित्यकार, गजलकार राजेन्द्र राज को बेगूसराय जिले के तेघड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन में अटल साहित्य कला रत्न से सम्मानित किया गया गया। बेगूसराय की तरूण चेतना समिति के तत्वावधान में यह सम्मेलन हुआ था। संमिति के संस्थापक और अध्यक्ष सीताराम शेरपूरी,मद्रास साहित्य अकादमी के अध्यक्ष ईश्वर करूण, प्रसिद्ध गीतकार सच्चिदानंद पाठक, रंजना लता समस्तीपुर, डीपीएस स्कूल निदेशक राजीव कुमार, सचिव मंटू,कवयित्री अर्चना आदि ने मिथिला की परंपरा पाग के साथ चादर, प्रशस्ति-पत्र आदि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने अपनी गजलों की भी प्रस्तुति की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...