नई दिल्ली, जनवरी 22 -- भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में थोड़ा रंग में नजर आए। उन्होंने 22 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और एक छक्का लगाया। सूर्या इस शुरुआत को बड़ी पारी में तो तबदील नहीं कर पाए, मगर टी20 वर्ल्ड कप से पहले कप्तान को फॉर्म में लौटता देख भारतीय फैंस काफी खुश हैं। सूर्यकुमार यादव ने नागपुर में हुए पहले टी20 के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा। सूर्या ने यह इतिहास बिना रन बनाए मैदान पर उतरते ही रच दिया था। यह भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह नहीं.सुनील गावस्कर ने इस भारतीय को बताया गेंदबाजी का 'जादुगर' यह रिकॉर्ड है सबसे कम दिनों में 100 टी20 मैच खेलने का। सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 के रूप में अपना 100वां T20I मैच खेला। उन्होंन...