नई दिल्ली, जनवरी 21 -- भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे किए। सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में नौ हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन कर चुके हैं। सूर्यकुमार ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर टी20 मैच में अच्छी पारी खेलकर फॉर्म में वापसी के संकेत भी दे दिए हैं। भारतीय कप्तान ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी भी की। खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में 414 मैचों में 13543 रन बनाए हैं। कोहली ने टी20 क्रिकेट में नौ शतक लगाए हैं। इस लिस्ट में भारत के पूर्व...