नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- भारत ने एशिया कप के एकतरफा मुकाबले में रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी को धमाकेदार अंदाज में सात विकेट से हरा दिया। पहलगाम आतंकी हमले के कारण इस मैच के बहिष्कार की मांग के बावजूद मैदान खचाखच भरा था और 85 प्रतिशत भारतीय प्रशंसक थे, जिन्होंने सूर्यकुमार यादव की टीम को पहली गेंद से आखिर पर पाकिस्तान को दबाव में रखते देखा । वहीं सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने टॉस के समय और मैच खत्म होने के बाद भी पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया । पाकिस्तान ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए। प्लेयर ऑफ द मैच रहे कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिए। अक्षर-बुमराह ने 2-2 विकेट लिए। भारतीय टीम की बल्लेबाजी यूनिट को देखते हुए ये स्कोर काफी कम था। अभिष...