नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- सूरीनाम की राजधानी पारामारिबो में रविवार को एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर पांच बच्चों सहित नौ लोगों की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शनिवार रात से रविवार सुबह के बीच, उस आदमी ने सूरीनाम की राजधानी पारामारिबो में चार वयस्कों और पांच बच्चों पर जानलेवा हमला किया। एक छठा बच्चा और एक वयस्क भी घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। हमलावर ने पुलिस अधिकारियों पर भी हमला किया लेकिन पुलिस ने उसके पैरों पर गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...