आगरा, दिसम्बर 14 -- श्री वार्ष्णेय सभा की ओर से 21 दिसंबर को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इससे पूर्व औपचारिक उद्घोषणा के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को सौंठ की मंडी स्थित अक्रूर वाटिका में किया गया। अध्यक्ष दाऊ दयाल गुप्ता ने बताया कि 21 दिसंबर को सूरसदन में प्रातः हवन के साथ वार्षिकोत्सव 2025 का शुभारंभ होगा। सभा के मंत्री विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि वार्षिकोत्सव में प्रातः हवन, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा अखिलेश जादूगर का विशेष कार्यक्रम आकर्षण रहेगा। इसके अतिरिक्त वृद्धजन व प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। उद्घोषणा कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में महिला, पुरुष और बच्चों के लिए शतरंज, कैरम, विभिन्न प्रकार की दौड़ तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताएं शामिल रहीं। उपाध्यक्ष इंजीनियर सुरेंद...