सूरत, अगस्त 19 -- गुजरात के सूरत शहर की एक डायमंड फैक्ट्री से 70 हजार कैरेट हीरे चोरी हो गए। इनकी कीमत 25 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, चोरों ने फैक्ट्री का लॉकर व सेफ गैस कटर से काटा और हीरे लेकर फरार हो गए। वारदात के दौरान कंपनी का सीसीटीवी तोड़कर उसका डाटा रिकॉर्ड बॉक्स भी साथ ले गए। जांच में पता चला है कि आरोपियों ने त्योहारों के दौरान खाली पड़े समय का फायदा उठाया। कंपनी ने हाल ही में दो सुरक्षा गार्ड हटाए थे और छुट्टियों में कोई गार्ड ड्यूटी पर नहीं था। आसपास के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी ऑटो से गैस कटर और सिलेंडर लाते दिखे हैं। खबर अपडेट हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...