सूरत, जनवरी 25 -- सूरत के कथोरे गांव के पास तापी नदी पर एक भयावह हादसा सामने आया है। यहां शनिवार को बुलेट ट्रेन के लिए बन रहे पुल से एक भारी लोहे की प्लेट गिरने से पिता और बेटी की मौत हो गई। पिता की उम्र 35 साल थी तो बेटी की उम्र 9 साल थी। मृतकों की पहचान मोहसिन इकबाल शेख और हुमा के रूप में हुई है। हादसा तब हुआ जब वे नदी में मछली पकड़ रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान एक भारी लोहे की प्लेट क्रेन से फिसलकर उनकी नाव पर आ गिरी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, पिता और बेटी के अलावा नाव में शख्स की पत्नी भी मौजूद थी। तीनों नाव में सवार होकर निर्माणधीन पुल के खंभे के नीच और नदी के किनारे के बीच एक संकरे रास्ते से गुजर रहे थे। इसी दौरान क्रेन लोहे की प्लेट को एक स्थान से दूसरे स्थान पर रख रही थी तभी वह सीधा नाव पर जा गिर...