कुशीनगर, सितम्बर 16 -- कुशीनगर। विशुनपुरा विकास खंड के सूरजनगर बाजार स्थित प्राचीन श्री बाबा विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में इस वर्ष भी विश्वकर्मा जयंती भव्य तरीके से मनाई जाएगी। परंपरा और आस्था से जुड़े इस आयोजन की शुरुआत 16 सितंबर मंगलवार से होगी, जब क्षेत्रीय पहलवान अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए दंगल में उतरेगें। वहीं 17 सितंबर बुधवार को देश-विदेश के नामी पहलवानों का जमावड़ा लगेगा, जो इस आयोजन को और भी ऐतिहासिक बनाएगा। आस्था से ओतप्रोत इस पर्व में दंगल के साथ विशाल मेला, भव्य भंडारा और रात्रि में भोजपुरी के मशहूर गायकों द्वारा भक्तिमय जागरण का आयोजन श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। इससे पहले 17 सितंबर बुधवार की सुबह 10 बजे नवनिर्मित श्री बाबा विश्वकर्मा द्वार का लोकार्पण डीएम महेंद्र सिंह तंवर, एसपी संतोष मिश्र, बीज विकास निगम क...