शिमला, जून 8 -- हिमाचल प्रदेश में गर्मी ने एक बार फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। रविवार को राज्य भर में तेज धूप खिलने से औसतन अधिकतम तापमान में दो डिग्री का उछाल आया। मैदानों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक गर्मी का प्रकोप देखने को मिला। मैदानी भागों में जहां पारा 42 डिग्री तक पहुंच गया, वहीं हिल स्टेशनों शिमला और मनाली में भी गर्मी के कड़े तेवर रहे। मनाली में शिमला से ज्यादा गर्मी पड़ी। वहीं शीत मरुस्थल के नाम से पुकारे जाने वाले जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलंग में भी पारा 26 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है। अगले कुछ दिनों में और बढ़ेगा। विभाग ने चेताया है कि अगले चार से पांच दिनों तक तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी, जिससे गर्मी का असर और तेज होगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के अन...