गंगापार, दिसम्बर 18 -- क्षेत्र में गुरुवार को दिनभर सूरज का दीदार नहीं हो सका। सुबह से ही घना कोहरा और धुंध छाई रही, जिससे जनजीवन खासा प्रभावित रहा। ठंड के साथ-साथ शीत लहर भी लगातार चलती रही, जिसने ठिठुरन और बढ़ गई। कड़ाके की ठंड के कारण लोग घरों में दुबके रहे। बाजारों और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा, वहीं ग्रामीण इलाकों में लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते नजर आए। आवश्यक कार्यों से ही लोग घरों से बाहर निकले। मौसम की इस मार का सबसे अधिक असर बुजुर्गों, बच्चों और दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों पर पड़ा। ठंड बढ़ने के चलते स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों की आशंका भी बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...