घाटशिला, नवम्बर 1 -- पोटका। पोटका थाना क्षेत्र के हाता निवासी विनोद कर के पुत्र सूरज कर का निधन सड़क दुघर्टना नहीं वरन हत्या होने की आशंका फिर से जताई गई है। इस संबंध में मृतक सूरज कर (23) के पीड़ित पिता विनोद कर व मां संगीता कर ने शनिवार को अपने आवास पर प्रेसवार्ता कर कहा कि बीते 15 सितंबर को मुझे जादूगोड़ा में सूचना मिली की बेटे सूरज का सुंदरनगर थाना क्षेत्र के कालियाबेड़ा में स्कूटी से घर लौटने के दौरान दुर्घटना हुई है। सूचना पाकर मैं सपरिवार अपने घायल पुत्र को टाटा मुख्य अस्पताल जमशेदपुर में इलाज हेतु भर्ती कराया। सूरज को कान के नीचे और पसली में गंभीर चोट थी और वह अचेत अवस्था में था। बेहतर इलाज के लिए अचेत अवस्था में ही सूरज को ओडिशा कटक के अश्विनी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 21 सितंबर को सूरज का निधन हो गया। सामान्य रूप से यह प...