पटना, जनवरी 15 -- मकर संक्रांति पर बिहार की सियासत में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। इस बीच बाहुबली पूर्व सांसद सूरजभान सिंह गुरुवार को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के दही-चूड़ा भोज में पहुंचे। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं रालोजपा चीफ पशुपति कुमार पारस ने उनकी पार्टी में वापसी के संकेत भी दे दिए। पारस और सूरजभान की यह मुलाकात सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, पिछले बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सूरजभान सिंह ने रालोजपा का साथ छोड़ दिया था। फिर लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने सूरजभान की पत्नी वीणा देवी को मोकामा विधानसभा सीट से टिकट दिया। हालांकि, जेडीयू से लड़े बाहुबली अनंत सिंह से वीणा को चुनाव में हार मिली थी। अब सूरजभान के रालोजपा में वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं।सूरजभान बोले-...