सीवान, मई 28 -- सीवान। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार में सम्पूर्ण क्रांति और व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से शुरू की गई बिहार बदलाव यात्रा' के तहत आज नौतन एवं ज़िरादेई प्रखंड में एक-एक जनसभा को संबोधित किया। सीवान शहर में रोड शो भी किया गया। उनकी पहली जनसभा नौतन प्रखंड के सेमरिया में तथा दूसरी जनसभा मैरवा के हरिराम कॉलेज में आयोजित की गई। जगह- जगह नागरिक अभिनंदन किया गया। इसी क्रम में नौतन के भुलौनी मोड़, किलपुर, मैरवा बाजार, अकोलही के विजयपुर बाजार, ज़िरादेई के तितरा बाजार, सिवान शहर में सूता मिल रोड, जेपी चौक, बबुनिया मोड़ आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में पार्टी और उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। अगली बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें। बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार न...