पटना, जून 6 -- परिवहन विभाग आने वाले दिनों में महिलाओं के लिए समर्पित 80 नई सीएनजी पिंक बसें शुरू करने जा रहा है। विभागीय स्तर पर इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। अभी पांच जिलों पटना, मुजफ्फरपुर, गया, पूर्णिया और दरभंगा में सिर्फ महिलाओं के लिए गुलाबी रंग की 20 बसें मई महीने से चल रही हैं। भागलपुर, गया, पूर्णिया और दरभंगा में दो-दो और मुजफ्फरपुर में चार बसें चल रही हैं। विभाग की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार पिंक बस का मासिक पास बनवाने के लिए महिलाओं को अपना आधार कार्ड, कॉलेज या स्कूल की आईडी और अपना मोबाइल नंबर देना होता है। पटना में बांकीपुर या फुलवारी स्थित बीएसआरटीसी के कार्यालय को यह दस्तावेज उपलब्ध कराने होते हैं। बस में सफर करने वाली महिलाएं पिंक बस को आरामदेय और सुरक्षित बताती हैं। पिंक बसों में सफर करने वाली महिलाओं की सुविध...