बगहा, जुलाई 12 -- बेतिया, बेप्र। पश्चिम चंपारण कोऑपरेटिव बैंक के द्वारा जमा साख वृद्धि शत प्रतिशत हुआ है। वही रिजर्व बैंक के दिशा नर्दिेश के अनुसार बेतिया कोऑपरेटिव बैंक का एनपीए 4.82 हो गया है। जो रिजर्व बैंक के मानक 5 प्रतिशत से कम है। जिसको लेकर बेतिया कोऑपरेटिव बैंक को नाबार्ड के द्वारा पूरे बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि बेगूसराय कोऑपरेटिव बैंक को प्रथम और आरा कोऑपरेटिव बैंक को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। जिसको लेकर डप्टिी सीएम विजय कुमार सन्हिा ने कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता और कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक अजय कुमार भारती को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि 2 वर्षों के अंदर कोऑपरेटिव बैंक का डिपाजिट काफी बढा है। साख जमा का रेशियो शत प्रतिशत हुआ है। जो अन्य सर...