गोपालगंज, जनवरी 25 -- सिधवलिया, एक संवाददाता सिधवलिया स्थित भारत चीनी मिल परिसर में शनिवार की रात आयोजित कार्यक्रम में गन्ना उद्योग मंत्री संजय कुमार ने कहा कि सूबे में बंद पड़ी चीनी मिलों को शीघ्र ही चरणबद्ध तरीके से चालू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे स्वयं किसान परिवार से आते हैं, इसलिए किसानों की समस्याओं को भली-भांति समझते हैं। किसानों की समस्या उनकी अपनी समस्या है और सरकार किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्पष्ट किया है कि प्रदेश की बंद पड़ी चीनी मिलों को पुनः चालू किया जाएगा, जिससे किसानों को गन्ने की बेहतर कीमत मिलेगी और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य गन्ना किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करना है, ताकि किसी को आर्थिक परेशानी न उठानी पड़...