पटना, सितम्बर 2 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रीपरिषद की बैठक में किशनगंज, कटिहार, रोहतास, शिवहर, लखीसराय, अरवल और शेखपुरा जिलों में नए चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल खोलने की सैद्धांतिक मंजूरी मिली है। आने वाले समय में बिहार के सभी 38 जिलों में सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल होंगे। श्री पांडेय ने मंगलवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वर्ष 2005 से पहले बिहार में सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पतालों की संख्या छह थी। वर्तमान में 12 हो चुकी है। साथ ही 22 नए सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पतालों का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है। इन संस्थानों के पूर्ण होने के बाद राज्य में सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पतालों की कुल संख्या 34 हो जाएगी, जो 31 जिलों में स्थित होंगे...