सहारनपुर, जनवरी 21 -- उत्तर प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह के पिता डॉ. राजकुमार रावत के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज देवबंद पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री गांव जड़ौदा जट्ट स्थित राज्यमंत्री के आवास पर पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम लगभग 15 मिनट का रहेगा। उधर, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का भी देवबंद पहुंचने का कार्यक्रम तय है। वह सुबह करीब 10 बजे राज्यमंत्री के आवास पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। बता दें कि पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री के पिता डॉ. राजकुमार रावत का निधन बीती 13 जनवरी को हुआ था। 25 जनवरी को उनका तेरहवीं संस्कार कार्यक्रम आयोजित होगा। निधन...