आगरा, जून 15 -- रेलवे ने गाड़ी संख्या 04125/04126 सूबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन सूबेदारगंज से छह जुलाई से 29 सितंबर तक प्रत्येक सोमवार को और बांद्रा टर्मिनस से आठ जुलाई से 30 सितंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। ट्रेन सूबेदारगंज से सोमवार सुबह 5.20 बजे चलकर दोपहर 12.35 बजे ईदगाह स्टेशन व बांद्रा टर्मिनस से मंगलवार को सुबह 11.15 बजे चलकर अगले दिन सुबह 6.55 बजे ईदगाह स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन में जनरल, स्लीपर, थ्री एसी व थ्री एसी इकॉनोमी कोच लगे होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...