गोरखपुर, जनवरी 25 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। महानगर को अधिक सुंदर, सुव्यवस्थित और यातायात-अनुकूल बनाने की दिशा में नगर निगम ने एक और पहल की है। महानगर प्रमुख प्रवेश द्वार सूबा बाजार तिराहा और हृदय स्थल माने जाने वाले शास्त्री चौक के सुंदरीकरण एवं चौड़ीकरण के लिए करीब 4.5 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि से किया जाएगा। नगर निगम ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इस परियोजना का उद्देश्य महानगर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करना, पीक आवर्स में लगने वाले जाम से राहत दिलाना और नागरिकों को सुरक्षित एवं सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराना है। दोनों चौराहों के पुनर्विकास से शहर की सौंदर्यात्मक छवि में सुधार होगा। सड़कों के किनारे फुटपाथों को व्यवस्थित किया जाएगा, जबकि शास्त्री चौक पर लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा के आसपास के क्षेत...