सीवान, दिसम्बर 18 -- महाराजगंज,संवाद सूत्र। प्रखंड के छोटका टेघड़ा के खानकाह कादरिया चिश्तिया शरीफ में शैखुल मोशाएख हजरत मौलाना सय्यद शाह सूफी सुल्तान मजीद अकरम शाह रहमतुल्लाह के सालाना उर्स में देश विदेश के अकीदतमंद जुटेंगे। सज्जादानशीं शैखुल मोशाएख हजरत मौलाना सय्यद शाह सूफी जाहिद हुसैन कादरी चिश्ती साहब ने बताया कि 21 दिसंबर को सूफी साहब का सालाना उर्स मनाया जाएगा। तैयारी को लेकर सलामती अंजुमन हिजबुल्लाह सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान बुधवार को मेम्बरान की बैठक आयोजित की गई। बैठक उर्स की अंतिम रूपरेखा तैयार की गई। इसपर अमल शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उर्स में आमद-ए-काफिला व लंगर-ए-आम के आयोजन के साथ ही कव्वाली का प्रोग्राम होगा। मौके पर शदर वशीरुल हक, सेक्रेटरी जाहिद हुसैन, कैशियर हारून रशीद, मतवल्ली डॉ. मोसाफिर साहब, मेम्ब...