लखनऊ, दिसम्बर 20 -- लखनऊ। अदीरा की ओर से संगीत नाटक अकादमी लखनऊ में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम रिवायत का आगाज शुक्रवार को हुआ। जिसमें भारतीय पारम्परिक संगीत और नृत्य की मनोरम संरचनाएं देखने को मिली। मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष बबिता सिंह चौहान ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक मंच महिलाओं की प्रतिभा, आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता को मजबूती देते हैं। रिवायत के पहले दिन धुन बंजारा संस्था की ओर से प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भारतीय पारंपरिक संगीत और नृत्य का अद्भुत संगम देखने को मिला। मनमोहक प्रस्तुतियों और गजलों ने माहौल को पूरी तरह सूफियाना बना दिया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। संगीत नाटक अकादमी में मौजूद लखनऊवासियों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और प्रांगण तालियों की गूंज से भर उठा। समरोह में 20 दिसंबर को लोक ...