मथुरा, दिसम्बर 28 -- मथुरा। जायंट्स ग्रुप ऑफ मथुरा वेस्ट ने गोवर्धन रोड स्थित जीएस फॉर्म पर पूर्व सांसद व अभिनेता धर्मेंद्र की स्वर्णिम यादों को समर्पित बॉलीवुड सूफियाना नाइट का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश चंद्र अग्रवाल ने की। इस अवसर पर सभी जायंट्स सदस्यों ने अभिनेता धर्मेंद्र के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर व मोमबत्तियां जलाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसमें वक्ताओं ने कहा कि धर्मेंद्र न केवल महान अभिनेता थे, बल्कि जमीन से जुड़े नेकदिल इंसान भी थे। फिल्मों में निभाई उनकी अविस्मरणीय भूमिकाएं उन्हें सदियों तक यादगार बनाए रखेंगी। दिल्ली से आईं गायिका रिया ठाकुर ने गीत प्रस्तुत कर उनकी अमर स्मृतियों को स्वरांजलि दी, वहीं आगरा के गायक गुड्डू भारती ने भावपूर्ण गीतों से श्रोताओं को भावुक कर दिया। इस दौरान हाऊजी खेल का आयोजन ...