वरिष्ठ संवाददाता, अगस्त 22 -- अगर आप होटल-रेस्टोरेंट में सूप पी रहे हैं तो सावधान हो जाएं, अब सूप के कारण भी लोग अस्पताल पहुंच अकते हैं। जी हां, आगरा रोड स्थित एक होटल में गुरूवार को सूप में निकले तार की वजह से एक कारोबारी की हालत बिगड़ गई। सूप पीते ही अग्रवाल युवा संगठन के महामंत्री के मुंह से खून निकलने लगा। इलाज के लिए उन्हें नौरंगाबाद स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुंह में गंभीर चोटें आई हैं। अभी उनका इलाज जारी है। मामले में कोई भी तहरीर व शिकायत नहीं दी गई है। जानकारी के अनुसार श्री अग्रवाल युवा संगठन की मीटिंग आगरा रोड स्थित एक होटल में आयोजित की गयी। अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल व महामंत्री विवेक अग्रवाल के द्वारा आगामी माह में होने वाले अग्रसेन जयंती महोत्सव को लेकर रुपरेखा तैयार की जा रही थी। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद ...