नैनीताल, जनवरी 21 -- नैनीताल। रामगढ़ ब्लॉक की ग्राम सभा सूपी में बुधवार को उत्तर हिमालयी क्षेत्र में सामूहिक प्रयास से सतत विकास को सुगम बनाना परियोजना के तहत ज्योति नेत्रालय हल्द्वानी के सहयोग से एक दिवसीय निशुल्क जांच शिविर लगाया गया। जिसमें मरीजों को निशुल्क दवा, चश्मा आदि वितरित किए गए। शिविर में 58 बुजुर्गों की जांच की गई और 18 लोगों को ज्योति नेत्रालय हल्द्वानी में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। शिविर में ग्रामीणों के साथ ग्राम प्रधान कंचन मेहता, लोक चेतना मंच से संतोष कुमार, पूरन सिंह, उमेश मेहता रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...