बदायूं, सितम्बर 3 -- अलापुर। थाना क्षेत्र के सड़ोमई गांव में सोमवार रात चोरों ने सूने घर से हजारों रुपए का सामान चोरी कर लिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। गांव के रहने वाले अनोज पुत्र महेंद्र दिल्ली में रहकर किसी कम्पनी में काम करता है। सोमवार रात किसी समय अज्ञात चोर उसके घर की दीवार में सेंध लगाकर घुस गए। जिसके बाद घर में रखा सामान चुरा ले गए। सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो घटना की जानकारी मकान स्वामी को फोन पर दी और साथ ही डायल 112 को भी सूचना दी गई। ग्रामीणों ने बताया कि मकान स्वामी दिल्ली से गांव के लिए चल दिए हैं। उनके आने पर ही चोरी का सही आकलन हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...