महोबा, जनवरी 23 -- पनवाड़ी,संवाददाता। सूने घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण व दो लाख रुपया पर हाथ साफ कर दिया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है। नगर के मुल्लनपुरा निवासी नसीर की पत्नी रुबीना ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 19 जनवरी को उसके पति की एकाएक हालत खराब हो गई जिससे वह घर का ताला बंद कर पति का उपचार कराने के लिए कानपुर चली गई। 23 जनवरी को वापस लौटने पर घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। बाद में कमरा में देखा तो अलमारी का समान बिखरा पड़ा था। चोर अलमारी का ताला तोड़ दो लाख की नकदी व सोने चांदी के आभूषण पार कर ले गए। सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि आस-पास के सीसीटीबी कैमरा के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। चोरी का...