संभल, जुलाई 9 -- कोतवाली के मिलन विहार में चोरों ने एक सूने घर के निशाना बना लिया। चोर सूने घर के ताले तोड़कर दस हजार की नगदी, जेवर व अन्य सामान चोरी कर ले गए। चोर घर से करीब एक लाख की चोरी कर ले गए। पुलिस ने मौके पर जाकर जानकारी ली। गृहस्वामी ने चोरी की तहरीर कोतवाली में दी है। मोहल्ला मिलन विहार निवासी किशनवीर पुत्र लेखराज पांच दिन पूर्व अपने परिवार के साथ धान की पौध लगाने ससुराल गया था। सोमवार की रात वह ससुराल से वापस आया तो देखा की मैन गेट का दरवाजा खुला हुआ था और ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। किशनवीर ने बताया कि चोर उसके घर से दस हजार रूपये नगद, मकान का बैनामा, मंगलसूत्र, सोने की कंठी, सोने की अंगूठी व दो जोड़ी पाजेब चोरी कर ले गए। चोरी की जानकारी किशनवीर ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर आकर घटना क...